जिला कुल्लू अब कोरोना फ्री हो गया है और मौजूदा समय में जिला में अब एक भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं बचा है। इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में गत रात्रि आई 116 सैंपलों की रिपोर्ट में सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। इन सैंपलों में कुल्लू में सीआईएसएफ के उस जवान की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जो पिछले दिनों पॉजिटिव पाया गया था। इस प्रकार जिला में मौजूदा समय में एक भी मामला एक्टिव नहीं है।
ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला से कुल 2631 लोगों के सेंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से केवल पांच पॉजिटिव पाए गए थे जो अब सभी नेगेटिव रिपोर्ट किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि 901 लोग होम क्वारंटीन की अवधि को पूरा कर रहे हैं जबकि 8907 लोगों ने यह अवधि पूरी कर ली है।
उन्होंने कहा कि जिला में अभी भी बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है ताकि कोई एक भी संक्रमित व्यक्ति जिले में प्रवेश न कर सके। जिलावासियों को सामाजिक दूरी बनाकर रखने तथा फेस कवर का इस्तेमाल करने को लेकर बार-बार हिदायतें दी जा रही हैं।