Follow Us:

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, हमीरपुर में 3, बिलासपुर में 3 और ऊना में 1 मामला पॉजिटिव

पी.चंद, शिमला |

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, जिला में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को पॉजीटिव पाए गए लोगों में तहसील नादौन के गांव दुधाना का 39 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वह 26 जुलाई को गुरुग्राम से आया था और संस्थागत संगरोध में था। हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर-2 के 35 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। वह हरियाणा के रेवाड़ी से आया था और घर में ही क्वारंटीन था। संक्रमण का तीसरा मामला बड़सर तहसील के गांव बैरी के 31 वर्षीय व्यक्ति का है। वह पुड्डुचेरी से आया था और उसे गृह संगरोध में रखा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तीनों संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

बिलासपुर में 3 और मामले पॉजिटिव
जिला बिलासपुर में कोरोना वायरस के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं जिससे तीन और मामले पॉजिटिव आए हैं। जिले में कुल 127 मामले हो गए हैं औऱ 65 लोग स्वास्थ्य लाभ लेकर घर चले गए हैं और 62 मामले अभी भी उपचाराधीन है। जो तीन नए मामले आए हैं जिनमे एक 34 वर्षीय व्यक्ति जो बदी 30-तारीख को आया था जिसे प्रशासन ने होम कंवारटीन किया गया था औऱ यह अमरपुर पंचायत के गांव पनौल का रहने वाला है। दूसरा मामला बिलासपुर कॉलेज में कंवारटीन था जो 19 वर्षीय युवक उतर प्रदेश से आया था। तीसरा मामला बदी से 31 तारीख को आया 47 वर्षीय व्यक्ति है जो जिला अस्पताल में उपचाराधीन था तथा मण्डी जिला तहसील बलद्धाड़ा  के गांव बलद्धाड़ा का रहने वाला है। उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इन तीनों लोगों को कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर लाया जा रहा है।

दीक्षा बैंस ऊनाः—-
ऊना में सामने आया कोरोना का एक पॉजिटिव मामला
जिला ऊना से कोविड जांच को भेजे 91 सैंपल्स में से एक पॉजिटिव मामला आया है जबकि 90 सैंपल नेगेटिव है। वहीं 5 संक्रमितों के फॉलोअप सैंपल्स में से 03 पॉजिटिव और 02 नेगेटिव है। आज पॉजिटिव आया मामला अंब उपमंडल के गांव धलवाड़ी का रहने वाला है यह अर्द्धसैनिक बल का जवान है और लेह से लौटा था । यह घर पर ही क्वारनेटिन था। ऊना में संक्रमितों की कुल संख्या 244 हो गई है जिसमें से 162 रिकवर हो चुके है और 82 एक्टिव केस है। वहीं जिला में माइग्रेटेड इन के 14 मामले आये है जिसमें से 09 रिकवर और 05 केस एक्टिव है।