हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 10 हजार के करीब पहुंच चुके है। प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना के 43 नए मामले सामने आए है। जिला मंडी में एक साथ 43 कोरोना पॉजिटिव मामले आए है। शिमला में एक मामला संक्रमित पाया गया है। प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। आज सिरमौर के 2 संक्रमित मरीजो ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा कुल 77 पहुंच गया है।
वहीं, प्रदेश में संक्रमितों के मामले 9 हजार के पार पहुंच चुके है। इनमें एक्टिव केस 3 हजार 367 है। प्रदेश में करीब 6 हजार 137 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
देखें हर जिले की रिपोर्टः