Follow Us:

प्रदेश में बढ़ रह कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, चंबा में एक साथ आए 36 मामले

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों और मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना के 49 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7 हजार 880 हो गई है। इनमें 2 हजार 300 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में सबसे अधिक मामले जिला चंबा से सामने आए हैं। यहां एक साथ 36 मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं। इसके अलावा कुल्लू में 6, शिमला में 5, मंडी और बिलासपुर में एक-एक मामलाकोरोना पॉजिटिव का आया है। प्रदेश में आज 64 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इनमें सबसे अधिक सोलन से 45 लोगों ने मात दी है। इसके अलावा हमीरपुर से 18 और बिलासपुर में एक व्यक्ति ने कोरोना के खिलाफ जंग को जीत लिया है।

देखें हर जिले की रिपोर्ट