हिमाचल में कोरोना का कहर निरंतर जारी है। आए दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना के 33 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 536 हो गई है। जिनमें सबसे अधिक जिला ऊना से 15 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा जिला चंबा से 13 मामले सामने आए हैं। वहीं शिमला से एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है।
प्रदेश में आज संक्रमित 6 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इनमें उना के पांच और कांगड़ा के एक व्यक्ति ने कोरोना को हराया है। गुरूवार को कोरोना जांच के लिए भेजे गए 479 मामलों में से 217 कि रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 33 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 226 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है।
देखें हर जिले की रिपोर्ट