प्रदेश सरकार कोरोना काल में बंद पड़े जनमंच कार्यक्रम को 7 महीने बाद फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में जनमंच को कार्यक्रम को बहाल करने की मंजूरी दी गई है। इसी कड़ी में 8 नवंबर से सरकार प्रदेश के सभी जिलों में 21वां जनमंच आयोजित करने जा रही है। इसके लिए मंत्रियों के नाम तय कर दिए हैं कि कौन सा मंत्री किस जिले में जनमंच की अध्यक्षता करेगा।
हैरानी की बात यह है कि सरकार ने जिन मंत्रियों की लिस्ट जारी की है उसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का नाम भी शामिल है। लिस्ट के अनुसार मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 8 नवंबर को कुल्लू में आयोजित होने वाले जनमंच की अध्यक्षता करेंगे। जबकि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और उनकी पत्नी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और होम आइसोलेट हैं।
नियम के अनुसार जब तक उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती वे आइसोलेट ही रहेंगे। उसके बाद 1 सप्ताह का होम क्वारंटीन पीरियड भी रहता। ऐसे में 8 तारिख को होने जनमंच कार्यक्रम का सारा ब्यौरा तैयार करने वाली की बड़ी चूक सामने आई है। अगर ऐसा नहीं है तो 8 दिन के अंदर मंत्री को स्वास्थ्य ठीक तो करना ही होगा लेकिन साथ ही साथ उनके होम क्वारंटीन का जो नियम है उसकी भी अनदेखी करनी होगी।