बद्दी से कोरोना संक्रमित दो मरीजों को गंभीर हालत में शिमला रेफर किया गया था जिन्हें DDU शिमला में दाखिल किया गया था। सुबह के समय एक मरीज की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण आईजीएमसी रेफर किया गया जिसका नाम त्रिलोक नाथ मालूम हुआ है जिसे आईसोलेशन में रखा गया है।
संक्रमित मरीज की हिस्ट्री दिल्ली से बताई जा रही है। व्यक्ति पहले बद्दी में कोरोंटाइन में था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रिपन में भेजा गया जहां से गंभीर हालत में आईजीएमसी में भेजा गया। आईजीएमसी में मरीज का इलाज किया जा रहा है।