Follow Us:

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, कोरोना के 193 नए मामले 

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार अब थमने लगी है. कोरोना वायरस के रिकवरी रेट में सुधार आने लगा है, लेकिन कोरोना वायरस की संक्रमण दर प्रदेश में अभी भी 10 प्रतिशत ऊपर चल रही है. रविवार को प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 11.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. ऐसे में कोरोना वायरस को हल्के में लेने की जरूरत नहीं हैं और कोविड नियमों का पालन करने की जरूरत है.

रविवार को विभाग की ओर से जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 1724 लोगों के सैंपल लिए गए है. इनमें से 193 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोविड संक्रमण स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना है. संक्रमण को देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि कोविड नियमों का पालन करें. जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई है. वह वैक्सीनेशन केंद्रों में जाकर वैक्सीन भी लगाएं.