Follow Us:

हिमाचल में कोरोना के 443 नए मामले, देश में सक्रिय मामले 123,535

डेस्क |

भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी तरफ लंबे समय बाद सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. अब यह आंकड़ा 123,535 पर पहुंच गया है. केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,726 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 8,840 पर पहुंच गई है. वहीं पंजाब में भी 13,660 मामले सक्रिय हैं.

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में 433 नए मामलेसामने आए हैं. सक्रिय मामलो की अगर बात करें तो कुल सख्या 3274 हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण की वजह से 1 मरीज की मौत भी हुई है.