प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं, एक बार फिर चंबा में एक साथ कोरोना के 23 मामले सामने आए है। ऊना में 16 मामले सामने आए है।
वहीं, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों पर पहले स्थान पर जिला सोलन चल रहा है। यहां एक्टिव केस 365 तक पहुंच गए है। दूसरे स्थान पर जिला चंबा है एक्टिव केस 142 तक पहुंच गए है।
वहीं, तीसरे स्थान पर जिला मंडी में एक्टिव केस 141 और चौथे स्थान पर जिला सिरमौर एक्टिव केस 102 औऱ वहीं, पांचवे स्थान पर जिला ऊना है यहां एक्टिव केस की संख्या 101 तक पहुं गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 3 हजार 536 तक औऱ एक्टिव केस 1200 तक पहुंच गए है।
देखें हर जिले की रिपोर्टः
सिरमौर में निकले कोरोना के 10 नए मामले
जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमित 10 नए मामले सामने आए है। इन सब मामलो में 22 से 52 वर्ष की आयु के 8 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। इन सब मामलों में नायब तहसीलदार की पत्नी औऱ बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित मामलों में 2 महिलाए औऱ 8 पुरुष शामिल है। डीसी डॉ आरके परुथी ने 10 कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टी की है।