Follow Us:

IGMC और टांडा मेडिकल कॉलेज में रखे जाएंगे कोरोना के पॉजिटिव मरीज

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

हिमाचल सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर जारी अपने फैसले में बदलाव किया है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में अब कोरोना के पॉजिटिव मामले ही रखे जाएंगे। संदिग्ध मामले जिला अस्पताल में रहेंगे। जिला अस्पतालों से संदिग्ध मरीजों के सैंपल आईजीएमसी या टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे।

कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद इन मरीजों को दो में से एक नजदीकी मेडिकल कॉलेज के लिए शिफ्ट किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने अपने फैसले में परिवर्तन किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले 60 साल से ऊपर जिन्हें अस्थमा, खांसी, बुखार आदि इम्युन सिस्टम कमजोर हो, उन्हें 14 दिन तक ऑब्जर्वेशन पर रखा जाएगा।

इसके बाद इन्हें परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने के लिए कहा जाएगा। प्रदेश सरकार ने बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य निदेशालय परिमहल स्थित अस्पताल स्थापित किया है। इसमें 50 बिस्तर, 10 वेंटिलेटर स्थापित किए गए हैं। कोरोना वायरस से निपटने को सरकार ने यह अलग से व्यवस्था की है।