Categories: हिमाचल

कोरोना टीकाकरण: 11 जनवरी को मंडी जिला में 111 जगह पर होगा ड्राई रन का आयोजन

<p>मंडी जिला में कोरोना वैक्सीन पहुंचने के साथ ही कोरोना बचाव को लेकर टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु तैयारियां परखने के लिए जिला में 11 जनवरी को 111 जगहों पर ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 111 स्वास्थ्य संस्थानों को चिन्हित किया गया है। यह जानकारी कोरोना टीकाकरण जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी। वे कोरोना टीकाकरण के संबंध में गठित जिला टास्क फोर्स की उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला में आने वाले दिनों में टीकाकरण कार्य के लिए रणनीति को लेकर विचार विर्मश किया गया।&nbsp;</p>

<p>उन्होंने कहा कि ड्राई रन के जरिए जिला में टीकाकरण कार्य की संपूर्ण प्रक्रिया, को-विन पोर्टल में डेटा एंट्री और टीकाकरण स्थलों पर सुविधाओं की उपलब्धता को परखा जाएगा। जहां सुधार की जरूरत होगी, वे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, ताकि लोगों की बेहतर तरीके से देखभाल की जा सके। सबसे पहले स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों जिसमें स्वास्थ्य महकमे के सभी कर्मियों के साथ साथ आयुष एवं प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा।&nbsp;</p>

<p>प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए जिले में अभी तक 11065 व्यक्तियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि टीकारकण का कार्य प्रमुख तौर पर स्वास्थ्य संस्थानों में ही होगा, लेकिन जहां इसके लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होगी, वहां नजदीकी स्कूल भवन का उपयोग किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण कार्य के सुचारू निष्पादन व निगरानी के लिए को-विन पोर्टल का इस्तेमाल होगा। इसके जरिए लाभार्थियों के पंजीकरण से लेकर टीकाकरण तक की सारी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन टीकाकरण कार्य को लेकर पूरी तरह तैयार है। अभियान के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां ली गई हैं। इसे लेकर पूरा मैकानिज्म विकसित करने के साथ कोल्ड चेन, परिवहन व भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।&nbsp;</p>

<p>उन्होंने टीकाकरण अभियान के लिए सफल कार्यान्वयन के लिए सभी विभागों से बेहतर आपसी तालमेल से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स की इस बैठक का मकसद यही है कि सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी भूमिका व दायित्व को ठीक से समझ लें। जिला टास्क फोर्स हर 15 दिन में बैठक कर अभियान के सफल कार्यान्वयन की समीक्षा करती रहेगी।</p>

<p>इधर, सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने अंतर विभागीय तालमेल व सहयोग की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य व को-विन पोर्टल के इस्तेमाल को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ड्राई रन के जरिए पोर्टल के संचालन व टीकाकरण स्थलों में पर्याप्त सुविधाओं का सही आकलन हो जाएगा, जिससे जिन जगहों पर सुधार की जरूरत होगी, समय रहते की जा सकेंगी।</p>

<p>बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर ने बताया पहले चरण में स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी कर्मियों के अलावा दूसरे चरण में राजस्व, पुलिस व शेष सफाई कर्मियों, तीसरे चरण में पहले से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से ग्रसित लोगों व 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और चौथे चरण में शेष नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनुराधा ने को-विन पोर्टल के उपयोग व&lsquo;वैक्सीन डिलीवरी प्रबंधन प्रणाली को लेकर विस्तार से जानकारी दी।&nbsp;<br />
&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

रेणुका विधानसभा क्षेत्र को उप मुख्यमंत्री का तोहफा, 2.40 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

नाहन। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधान सभा…

7 hours ago

जानें कौन सी योजना देगी 1% ब्याज पर 20 लाख का शिक्षा ऋण

  Shimla: डॉ. वाईएस परमार ऋण योजना को सुक्‍खू सरकार ने विस्‍तार दिया है। योजना…

8 hours ago

28 सितंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन, फैसला न आने पर जेल भरो आंदोलन

  Shimla: संजौली अवैध मस्जिद विवाद शांत नहीं हुआ है। 28 सितंबर को देवभूमि संघर्ष…

9 hours ago

कंगना का कांग्रेस पर करारा वार: कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक, पप्पू और बहन की हरकतें बचकानी

  Mandi: मंडी के गोहर में एक कार्यक्रम में सांसद कंगना ने कांग्रेस के शीर्ष…

9 hours ago

पीएम मोदी कर रहे बदनाम, हिमाचलआर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा: डिप्टी सीएम

  Sirmour: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश…

10 hours ago

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

10 hours ago