प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए हिमाचल के ग्रीष्मकालीन स्कूलों को 26 जनवरी के बाद भी बंद रखा जा सकता है। बच्चों में कोरोना का प्रकोप न पड़े इसके लिए शिक्षा विभाग ये फैसला ले सकता है।
शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक गणतंत्र दिवस के बाद भी स्कूल दो हफ्ते बंद रह सकते हैं। विभाग ने 27 जनवरी से 6 फरवरी तक स्कूलों को बंद रखने के प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा दिया है।
वहीं, एक और प्रस्ताव में 27 जनवरी से 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को बुलाया जा सकता है और पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं लगाने का विकल्प दिया गया है। अब राज्य आपदा प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग से चर्चा करके इस मामले में फैसला लेगा।