Follow Us:

प्रदेश में 300 से कम पहुंचा कोरोना का ग्राफ, रिकवरी रेट 98 फीसदी: स्वास्थ्य सचिव

पी. चंद शिमला |

पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। एक वक़्त ऐसा भी आया जब कोरोना मरीजों को रखने के लिए अस्पतालों में जगह ही नहीं बची थी। लेकिन अब अस्पतालों में 50 से 60 कारोना संक्रमित मरीज ही बचे हैं। हिमाचल में कारोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 से कम पहुंच चुका है। हालांकि जांच के सैंपल भी कम लग रहे हैं। बावजूद इसके तेजी से कम होते कोरोना के आंकड़े पहाड़ी प्रदेश के लिए सुखद अनुभव है।

हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा 0.63 रह गया है। पिछले दिन तो प्रदेश में सिर्फ 12 कारोना संक्रमण के मामले आए है। मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत रह गई है। जबकि रिकवरी रेट भी 98 फीसदी पहुच गया है जो आज तक का सबसे बेहतर रेट है। उन्होंने कहा कि भले की कोरोना को लेकर हिमाचल के लिए ये अच्छी ख़बर है। फ़िर भी ढिलाई नहीं बरतनी है क्योंकि कई देशों में स्थिति सामान्य होने के बाद दोबारा हालात बिगड़े हैं।