बीजेपी सरकार में अभी तक निगमों और बोर्डों में अध्यक्षों की नियुक्तियां पूरी तरह नहीं हुई है। सरकार ने केवल कुछ गिने-चुने लोगों और विभागों पर अध्यक्षों की तैनाती दी है। इसी बीच ख़बर है कि सरकार आज-कल में नियुक्तियां कर सकती है। लिहाजा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी इस पर दिल्ली दरबार से हरी झंडी मिल चुकी है और अब महज औपचारिक ऐलान बाकी है।
वहीं, इन पदों के लिए बीजेपी के कई तलबग़ार है, जो मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के पास जाकर अपने तंत्र भिड़ाने में लगे हैं। यहां तक कि विधानसभा सत्र के दौरान भी ऐसे नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। अब इंतजार है तो सिर्फ अधिसूचना का। देखना ये होगा कि सरकार पहले की तरह एक-एक करके नियुक्तियों की घोषणा करती है या फिर एक गलत सूची जारी करती है।
याद रहे कि निगमों और बोर्डों पर अध्यक्षों पर सरकार अभी नियुक्तियां नहीं कर पाई है। पर्यटन निगम, पर्यटन परिषद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बिजली बोर्ड़, हिमुडा, वन निगम, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, एचपीएमसी, कामगार बोर्ड जैसे की निगम-बोर्ड के पद खाली पड़ी हैं।