Follow Us:

TGT आर्टस, मेडिकल, नॉन मेडिकल विषयों की बैचबाइज भर्ती के लिए कांउसलिंग की तारीख घोषित

|

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल, मेडिकल (सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व गरीबी रेखा से नीचे एवं स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों) के पदों को अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों में से अनुबंध आधार पर भरने हेतु कांऊसलिंग अक्तूबर माह में होगी। यह कांऊसलिंग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा), धर्मशाला में की जाएगी।

उन्होंने बताया कि TGT आर्टस अभ्यार्थियों के लिए कांऊसलिंग 8, 9 और 12 अक्तूबर, 2020 को की जाएगी । TGT नॉन मेडिकल अभ्यार्थियों के लिए कांऊसलिंग 13 अक्तूबर से 15 अक्तूबर, 2020 और TGT मेडिकल अभ्यार्थियों के लिए 15 अक्तूबर, 2020 को होगी। उन्होंने बताया कि बीएड पास अभ्यार्थियों की कांऊसलिंग बैचवाइज की जाएगी। उन्होंने बताया कि TGT आर्टस के सामान्य वर्ग का अनारक्षित 2000 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 2003 बैच, स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों के लिए 2006 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों का सामान्य का 2003 बैच, BPL के 2004 बैच, स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों के अभ्यार्थियों का 2020 बैच तक, अनुसूचित जाति का 2003 बैच, बी.पी.एल. 2004 बैच, स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों का 2020 बैच तक, अनुसूचिज जनजाति का 2004 बैच, बी.पी.एल. का 2006 बैच के अभ्यार्थी इस कांऊसलिंग में भाग ले सकते हैं।

TGT नॉन-मेडिकल के सामान्य वर्ग का अनारक्षित 1999 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 2003 बैच, स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों के लिए 2006 बैच, OBC के अभ्यार्थियों का अनारक्षित 2002 बैच, BPL के 2004 बैच, अनुसूचित जाति का 2006 बैच, BPL 2009 बैच, स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों का 2020 बैच तक, अनुसचित जनजाति वर्ग का 2007 बैच, BPL का 2020 बैच तक के अभ्यार्थी इस कांऊसलिंग में भाग ले सकते हैं।    

उन्होंने बताया कि TGT मेडिकल के सामान्य वर्ग का अनारक्षित 2001 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 2006 बैच, स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों के लिए 2020 बैच तक के, OBC के अभ्यार्थियों का अनारक्षित 2006 बैच, BPL के 2020 बैच तक, अनुसूचित जाति का 2006 बैच, BPL 2010 बैच, स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों का 2020 बैच तक, अनुसचित जनजाति वर्ग का 2005 बैच, BPL का 2010 बैच तक के अभ्यार्थी इस कांऊसलिंग में भाग ले सकते हैं। जिन अभ्यार्थियों ने मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से बीए/बी.कॉम/बी.एससी. और बीएड. पास की हो तथा अभ्यार्थी ने हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर या हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ठ धर्मशाला से अध्यापक पात्रता परीक्षा भी पास की हो और इस बैच के अंतर्गत आता हो, वह ही अभ्यार्थी इस कांऊसलिंग में भाग ले सकते हैं।                                                                             

इन विषयों के पदों के लिए कांऊसलिंग हेतु जिले के सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा मांग पत्र प्रस्तुत किए गए हैं, उसके अनुसार सभी अभ्यार्थियों को कांऊसलिंग के लिए कॉल लैटर भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया जिन अभ्यार्थियों को कांऊसलिंग के लिए कॉल लेटर भेजे जा रहे हैं, यदि उन्हें किसी कारण कॉल लेटर नहीं प्राप्त होते हैं तो, वे अपना नाम व बायोडॉटा फार्म इस कार्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और कांऊसलिंग में उपस्थित हो सकते हैं।