Follow Us:

Covid 19: प्रदेश में शाम 5 बजे तक आए कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शाम 5 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेस में आज कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं । इनमें से 10 मामले सोलन और 6 मामले कांगड़ा से सामने आए हैं। वहीं, प्रदेश में आज कोरोना से 6 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। स्वस्थ हुए सभी लोग जिला कांगड़ा के से संबंधित हैं।

वहीं, आज आए इन 16 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1697 पहुंच चुके हैं। इनमें से 587 मामले एक्टिव हैं। बता दें कि कोरोना से प्रदेश में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

उधर, आज मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद कार्यालय को बद कर सेनिटाइज किया जा रहा है। कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

देखें कोरोना की जिलेवार रिपोर्ट-