Follow Us:

Covid 19: कांगड़ा जिला में कोरोना से 3 की मौत, 41 नए ममाले, 23 हुए स्वस्थ

मृत्युंजय पुरी |

शनिवार को कांगड़ा जिला में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से बैजनाथ तहसील के जनास के 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। व्यक्ति की 1 अक्टूबर को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। आज सुबह उसकी घर में मौत हो गई। व्यक्ति लीवर और अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त था। वहीं, नगरोटा बगवां के समलोटी के 50 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना के चलते मौत हुई है। उक्त व्यक्ति को मोहाली से टांडा शिफ्ट किया गया था। जिसकी आज मौत हो गई। इसके अलावा कंदूर फतेहपुर के 67 साल के व्यक्ति ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया। व्यक्ति पिछले 10 सालों से धमनी के रोग से पीड़ित था और धर्मशाला अस्पताल में उसकी मौत हुई है। 

बता दें कि इनमें से केवल दो ही मौत को कांगड़ा के रिकोर्ड में जोड़ा जाएगा जबकि मोहाली से टांडा शिफ्ट व्यक्ति की मौत को रिकॉर्ड में नहीं जोड़ा गया है। इसके साथ ही जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। वहीं, जिला में शाम तक कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज 23 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। जिला में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 2399 हो गया है। इसमें से 489 मामले एक्टिव हैं।