प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 3842 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज 1480 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। वहीं, प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 32 लोगों की जान गई है। इसमें से 5 मौत शिमला, 1 ऊना, 2 सोलन, 7 मौत मंडी, 1 हमीरपुर, 12 मौत कांगड़ा, 1 चंबा, 1 कुल्लू, 1 बिलासपुर और एक मौत किन्नौर जिला में हुई है। इन 32 मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1679 हो गया है।
आज आए मामलों में बिलासपुर से 266, चंबा 166, हमीरपुर 140, कांगड़ा में रिकॉर्ड 1292, किन्नौर 78, कुल्लू 120, लाहौल-स्पीति 35, मंडी 133, शिमला 378, सिरमौर 416, सोलन 683, और ऊना से 135 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 114787 हो गया है। इसमें से 25902 मामले एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 87151 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं जबकि 1679 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 13866 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 6585 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 2223 सैंपल पॉजिटिव आए हैं। अभी 5058 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।