Follow Us:

Covid 19: प्रदेश में कोरोना से 4 मौत, कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 16 हज़ार के करीब पहुंचा

पी. चंद |

प्रदेश में कोरोना लगातार घातक रूप धारण कर रहा है। मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार शाम तक प्रदेश में कोरोना से 4 मौतें हुई हैं इनमें बिलासपुर, चंबा, शिमला और ऊना से 1-1 मौत हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 216 पहुंच चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में शाम तक कोरोना के दर्जनों नए मामले भी सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 15 हजार 909 हो चुका है जिसमें 3 हजार 147 मामले एक्टिव चल रहे हैं।

इसी के साथ प्रदेश में इलाज की गति(रिकवरी रेट) काफी सही मालूम पड़ रही है। क्योंकि अभी तक प्रदेश में 12 हजार 521 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। लिहाज़ा कहा तो ये भी जा रहा है कि अब प्रदेश सरकार पहले की तरह ज्यादा टेस्ट नहीं करवा रही। लेकिन प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में जरूर कमी आई है। अब जब प्रदेश को पूरी तरह से खोल दिया गया है तो आगामी त्योहारी सीज़न में कोरोना एक बार फ़िर विकराल रूप ले सकता है। हालांकि सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों को ऐहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है।