Follow Us:

Covid 19: मंगलवार दोपहर तक कोरोना से 40 की गई जान, 1984 नए मामले आए सामने, 2884 हुए स्वस्थ

पी. चंद |

प्रदेश में कोरोना से मौत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। इन 40 मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1965 हो गया है। वहीं, दोपहर तक प्रदेश में कोरोना के 1984 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 2884 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। 

आज आए मामलों में बिलासपुर से 21, हमीरपुर 283, कांगड़ा 426, किन्नौर 1, कुल्लू 20, मंडी 844, शिमला 232, सिरमौर 54, सोलन 5 और ऊना से 49 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ 137766 हो गया है। इसमें से 33477 मामले अभी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 102285 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।

बता दें कि मंगलवार को प्रदेश में 3224 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 191 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 49 पॉजिटिव आए हैं। अभी 2984 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।