Follow Us:

Covid 19: तीसरी लहर की आहट!, रोहड़ू के 9 स्कूली छात्रों सहित 256 नए मामले 

पी. चंद |

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने शुरू हो गई है। कोरोना मामलों में हर रोज हो रही ये बढ़ोतरी तीसरी लहर का संकेत दे रही है। शुक्रवार को प्रदेश में प्रदेश में कोरोना के 256 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 9 स्कूली छात्र भी शामिल हैं। ये स्कूली छात्र रोहड़ू उपमंडल के तहत आते सरकारी स्कूल पुजारली-4 में पढ़ते हैं। एसडीएम रोहड़ू ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं, प्रदेश में आज मामले रोह जबकि आज 137 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। वहीं, आज कोरोना से दो महिलाओं की जान गई है। इसमें से एक मौत जिला कांगड़ा और एक मौत मंडी में हुई है। इन 2 मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3517 हो गया है।

आज आए मामलों में बिलासपुर से 18, चंबा 68, हमीरपुर 24, कांगड़ा 43, किन्नौर 4, कुल्लू 5, लाहौल-स्पीति 10, मंडी 60, शिमला 7, सोलन 9 और ऊना से 8 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 207344 हो गया है। इसमें से 1727 मामले अभी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 202060 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।

बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 13940 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 12913 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 241 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी 786 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।