कांगड़ा जिला में मंगलवार को कोरोना का एक नया मामला सामने आया है जबकि जिला के 8 लोग आज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। आज आए इस नए मामले में रक्कड़ तहसील के गांव गरली का एक 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित यह युवक पैरामिलिट्री फोर्स में है और 4 जुलाई को केरल से वापस लौटा है। कोरोना संक्रमित इस जवान को कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया जा रहा है। इस नए मामले के साथ ही जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 291 पहुंच गई है। इसमें से 68 एक्टिव केस और 219 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि जिला में कोरोना से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, प्रदेशभर की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में शाम 5 बजे तक कोरोना का सिर्फ 1 ही मामला सामने आया है। जबकि 14 लोग आज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेशभर में कोरोना के कुल मामले 1078 पहुंच चुके हैं। इसमें से 290 एक्टिव केस हैं और 764 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कोरोना से प्रदेश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।