Follow Us:

Covid19: 11 महीने के बच्चे सहित बिलासपुर में आए 12 नए मामले

|

शनिवार को जिला बिलासपुर में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 10 मामले एम्स में कार्यरत मजदूर हैं जिन्हें एम्स साइट पर ही क्वारंटीन किया गया था। सह सभी संक्रमित 19 से 40 उम्र के बीच के हैं। जबकि एक मामल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सामने आया हैं यहां एक 48 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। 

इसके अलावा एक 11 महीने का एक बच्चा भी संक्रमित पाया गया है। यह पहले आए संक्रमित के संपर्क में आया है जो बडगांव तहसील झंडूता का रहने वाला है जिसे होम क्वारंटीन किया गया था। इन सभी मामलों की पुष्टि डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने की है। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर लाया गया है।