सोलन में कोरोना संक्रमण के एक साथ 42 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 38 मामले बीबीएम एरिया से आए हैं जबकि 4 मामले धर्मपुर सोलन से आए हैं। इनमें से 40 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री है। जबकि 2 कोरोना पॉजिटिव के सीधे संपर्क वाले हैं। सीधे संपर्क वाले नालगाढ़ वार्ड 7 और बद्दी संधोली से हैं। वहीं, सोलन में आईएलआई लक्षण युक्त व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।
वहीं, ऊना जिला में भी कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। पहला पॉजिटिव मामला उपमंडल बंगाणा के गांव तरखानका का 27 बर्षीय युवक पॉजिटिव आया है यह इसी गांव से पॉजिटिव आये एक व्यक्ति के संपर्क में आया था यह घर पर क्वारंटीन है। दूसरा पॉजिटिव मामला ऊना उपमंडल के बसदेहड़ा गांव का 30 बर्षीय युवक पॉजिटिव आया है यह दुबई विदेश से लौटा था यह संस्थागत क्वारंटीन में है। जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 164 हो गई है जिसमें से 123 रिकवर हो चुके है जबकि 41 एक्टिव केस है। वहीं माइग्रेटेड इन के दस मामले आये है जिसमें से 05 रिकवर और 05 एक्टिव है।