परवाणू-सोलन मार्ग पर हो रहे फोरलेन निर्माण से धर्मपुर पंचायत के वार्ड नंबर दस में करीब 15 गरीब परिवारों के घरों में दरारे आ गई हैं। भारी मशीनों के चलने से, मिट्टी बिछाने वाले हैवी रोलरों के चलने के कारण रिहायशी मकानों में कंपन से दरारें आ गई हैं।
वहीं एक मकान का किचन भी गिर चुका है। मकान में दराने आने से लोग डर के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं। लोगों को हमेशा किसी बड़ी अनहोनी होने का डर लगा रहता है। लोगों ने इस बारे में प्रशासन को भी अवगत करवाया लेकिन फिर भी उनकी इस समस्या को कोई समाधान नहीं निकाला गया। लोगों ने पंचायत के ग्राम सभा में भी कई बार इस मुद्दे को उठाया है।
आखिरकार स्थानीय विधायक और केबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने मौके का दौरा किया। कैबिनेट मंत्री ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के इंजीनियर दिनेश पूनिया और जिला प्रशासन के एसडीएम रोहित राठौर को भी मौके पर तलब किया था। कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने लोगों की बारी-बारी समस्या सुनी और जल्द इस पर कुछ समाधान करने का आश्वासन दिया।