शिमला के रिज मैदान से कुछ दूरी पर सड़क का एक कोना हर साल की तरह इस बार फिर से धंसना शुरू हो गया है। यहां पर हर वर्ष बारिश के दिनों में सड़क धंसती रही है और प्रशासन फिर से दीवार लगाकर चलता बनता है लेकिन कई वर्षों के बाद भी प्रशासन इसका इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकाल पाया है।
गेयटी थिएटर के ठीक सामने हर साल थोड़ा-थोड़ा धंस रहा रिज मैदान का किनारा बड़े खतरे की चेतावनी दे रहा है। इस बार हुई भारी बारिश के बाद यहां पर पड़ी दरारें और ज्यादा गहरी हो गई हैं, लेकिन नगर निगम और जिला प्रशासन का अभी तक इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है।
नगर निगम के डिप्टी मेयर राकेश कुमार ने कहा कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है यह सिंकिंग जोन एरिया है यहां पर जमीन धंसने की समस्या लंबे समय से हर साल देखी जाती है और नगर निगम प्रशासन हर साल रिपेयर करता है। इसके निचली तरफ तिब्बतियन मार्केट है इसलिए यहां डंगे से ज्यादा छेड़छाड़ करना सही नहीं है।