जिला मंडी में संस्कार एवं परामर्श केंद्र सुंदरनगर के तत्वावधान से वीरवार को सीआरसी के सुंदरनगर में एक नशा निवारण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य वक्ता सिविल अस्पताल सुंदरनगर डॉ. अनूप और तहसील कल्याण अधिकारी विक्रांत मोहन जग्गा ने सभी छात्रों को नशे के कुप्रभाव के बारे जानकारी दी। डॉ. अनूप ने नशे के प्रकार के बारे और किस प्रकार यह शरीर में बुरा असर करते हैं, को लेकर विस्तृत जानकारी देने के साथ इसका समाधान भी बताया। उन्होंने कहा कि हेरोइन जैसे नशे के उपयोग में आजकल युवाओं में एड्स जैसी जानलेवा बीमारी भी फैल रही है।
इसके साथ ही विक्रांत मोहन जग्गा ने अपने वक्तव्य में संगत के असर के बारे में कहा कि नशा कहां से सबसे पहले उत्पन्न होता है और अगर जिस को नशे की लत लग जाए। वह परिवार और समाज में दुष्प्रभाव ही पैदा करता है। उन्होंने युवाओं को ड्रग फ्री समाज की परिकल्पना के बारे में कई उदाहरण दिए गए। उन्होंने कहा कि नशा और उसको करने वालों के बारे में जानकारी छुपानी नहीं चाहिए।
संस्कार एवं परामर्श केंद्र के संचालक आचार्य रोशन ने सभी को नशा निवारण पर शपथ दिलाई। सीआरसी के मनजीत सिंह सैनी ने भी नशा निवारण पर अपना वक्तव्य रखा और लोगों को जागरूक करने के लिए सीआरसी की ओर से भविष्य में रैलियों का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा वक्ताओं से नशे को लेकर सवाल भी किए गए और उनका समाधान बताया गया।