Follow Us:

धर्मशाला पहुंचे ‘सचिन’, खिलाड़ियों को देंगे क्रिकेट के गुर

बिट्टू सूर्यवंशी |

क्रिकेट के बादशाह कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क़रीब साढ़े 12 बजे धर्मशाला पहुंचे। वे कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट से सीधे द-पेविलियन होटल रवाना हुए। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहले से ही धर्मशाला में प्रशिक्षण ले रहे हैं और अब उनका पूरा परिवार यहां धर्मशाला की वादियों का आनंद लेने पहुंचा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 4 दिवसीय दौरे के दौरान जहां आज HPCA में डी-ऐकडमी के तहत प्रशिक्षण हासिल करने वाले ख़िलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे, वहीं बुधवार को HPCA में क्रिकेट संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद सचिन तिब्बतीय धर्मगुरु दलाई लामा से भी मिलेंगे और सांसद अनुराग से मिलकर एक नए प्रोजेक्ट का शुंभारंभ करेंगे।

एयरपोर्ट पर सचिन ने अपने फैन्स़ को भी निराश नहीं किया और उनके साथ बुकेज़ स्वीकार करते हुए फोटो खिंचवाए। हालांकि, सचिन मीडिया से मुख़ातिब नहीं हुए, लेकिन उन्होंने जाते वक़्त बताया कि धर्मशाला उन्हें बहुत खूबसूरत लग़ता है और वे दूसरी बार यहां आए हैं।