Follow Us:

साल 2018 के दिन घटते गए, अपराध बढ़ते गए, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

पी. चंद, शिमला |

देवभूमि में साल 2018 में आपराधिक घटनाएं सबसे अधिक बढ़ी हैं। इस साल सबसे ज्यादा हत्या, बलात्कार, अपहरण, चोरी और मादक पदार्थ के मामले सामने आए हैं। साल 2018 के 10 माह में पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज आंकड़ों के अनुसार आपराधिक वारदातों में कोई कमी नहीं आई है। पिछले 10 सालों की तुलना में इस साल रेप, अपहरण, मादक पदार्थ की घटनाएं बढ़ी हैं। और हर साल की तरह कांगड़ा अपराधिक वारदातों में सबसे आगे रहा है।

गौरतलब है कि साल 2018 में हर तीसरे दिन हत्या और हर दूसरे दिन महिलाओं के अपहरण और बलात्कार की घटनाएं होती रही हैं। साल 2018 में प्रदेश में 87 कत्ल, बलात्कार के 318, अपहरण के 448, मादक पदार्थ की तस्करी के 1,233 और 620 चोरियों के, 534 सेंधमारी, 8 लूटपाट की घटनाएं और 53 जान लेने की कोशिश करने के मामले सामने आए हैं।

कत्ल के मामले में कांगड़ा रहा आगे
साल 2018 के 10 माह के आंकड़ों के अनुसार इस बार कांगड़ा कत्ल जैसे मामलों में नंबर वन औऱ शिमला दूसरे स्थान पर रहा। इस साल कत्ल के मामले कांगड़ा में 21, शिमला में 15, चंबा 2, कुल्लू 6, मंडी में 10, सोलन में 6, सिरमौर 3, बिलासपुर में 2, ऊना में 11, पुलिस जिला बद्दी में 6, हमीरपुर में 3, किन्नौर में 2 मामले सामने आए। केवल लाहौल स्पीति ही एक ऐसा जिला है जहां पर साल भर कोई कत्ल नहीं हुआ।

लूटपाट के मामले
हालांकि लूटपाट के आंकड़ों के अनुसार पुलिस ने ऐसे 8 मामले दर्ज किए हैं जिनमें शिमला और कुल्लू में एक- एक, सिरमौर- सोलन- बीबीएन में दो- दो मामले दर्ज किए गए।

बलात्कार के मामले
प्रदेश में इस बार बलात्कार की घटनाएं भी कम नहीं हुई हैं। कांगड़ा में 46, मंडी में 43, शिमला में 29, कुल्लू में 26, सिरमौर 42, सोलन 21, ऊना में 24, बिलासपुर में 17, पुलिस जिला बद्दी में 11, चंबा में 12, हमीरपुर में 13, किन्नौर में 8 मामले दर्ज किए गए हैं।

अपहरण के मामले
बच्चे, महिला और अन्य अपहरण की घटनाओं ने भी प्रदेशवासियों को काफी चिंतित किया। अपहरण की वारदातों में मंडी नंबर वन तो शिमला दूसरे स्थान पर रहा। मंडी में 77, कांगड़ा में 67, शिमला में 81, चंबा 22 व सिरमौर में 36, कुल्लू 23, जिला बद्दी में 21, सोलन में 20, ऊना में 26, हमीरपुर में 17, बिलासपुर में 14, किन्नोर में 5, लाहौल स्पिति में 2 मामले सामने आए।

चोरी के मामले
प्रदेश में सेंधमारी के कुल 534, चोरी के 620 मामले दर्ज किए गए। शिमला में 118, कांगड़ा में 68, सोलन में 88, मंडी में 55, कुल्लू में 31, पुलिस जिला बद्दी 58, सिरमौर में 75, ऊना में 47, बिलासपुर में 44, हमीरपुर में 28, चंबा में 5 और आरएंडटी में तीन मामले दर्ज किए गए।

सेंधमारी के मामले
इसी तरह सेंधमारी के मामले कांगड़ा में 90, शिमला में 79, कुल्लू 31, सिरमौर में 52, सोलन में 63, मंडी में 48, पुलिस जिला बद्दी में 47 और बिलासपुर 17, ऊना 60, हमीरपुर में 23, चंबा में 14, किन्नौर में 7, लाहौल स्पीति में दो और आरएंडटी में एक मामला दर्ज किया गया।

अवैध शराब के मामले
10 माह में पुलिस ने एनडीपीएस के 1,131 मामले दर्ज किए। तस्करी में कांगड़ा सबसे आगे है। यहां पर 221 और मंडी में 141, शिमला में 136, बिलासपुर में 88, हमीरपुर में 47, चंबा में 72, पुलिस जिला बद्दी 43, सिरमौर में 51, ऊना में 97, सोलन 71, कुल्लू 139, किन्नौर 20 और एनएंडटी में सात मामले दर्ज किए गए।

अन्य अपराधिक घटनाएं
महिलाओं पर अत्याचार के 145, लज्जा भंग करने के 458, चोट पहुंचाने के 459, दंगा फसाद के 413, सड़क दुर्घटनाओं के 2,587, अदर आईपीसी के 6,239, एससी-एसटी के 78, पीसीआर एक्ट के 3, एक्साइज एक्ट के 2,242, फॉरेस्ट एक्ट के 220, अन्य 526, कुल मिलाकर साल के 10 माह में 16,578 मामले पुलिस की डायरी में विभिन्न धाराओं के तहत अक्तूबर माह तक दर्ज किए गए हैं।