Follow Us:

बीड़ बिलिंग ट्रेकिंग साइट में घूमने गए युवक युवती के चोटिल होने व ठंड लगने से हुई मौत

|

हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए बर्फबारी का आनंद जानलेवा साबित होता हुआ नजर आ रहा है। ऐसी ही दुखद खबर जिला कांगड़ा से सामने आई है। यहां पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बिलिंग घाटी में बीते सोमवार से लापता चल रहे युवक-युवती के क्षत-विक्षत शव मंगलवार देर शाम को रेस्क्यू टीम ने टेक ऑफ प्वाइंट से तीन किलोमीटर नीचे पैदल रास्ते की एक तरफ बरामद कर लिए है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद उपमंडलीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं आशंका जताई जा रही है कि युवक-युवती की मौत बर्फ में फिसलकर गिरने से हुई है। मृतकों की पहचान अभिनंदन गुप्ता (30) पुत्र अनिल गुप्ता शिवनगर, पठानकोट और प्रणिता वाला (26) साहेब, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।

वही इस मामले की पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस थाना बीड़ के अंतर्गत एक मामला दर्ज किया गया था कि कुछ लोग ट्रेकिंग के लिए बीड़ बिलिंग के लिए गए थे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह लोग वापिस लौट कर नहीं आये है। गुमशुदा हुए लोगों के दोस्तों ने बताया कि यह लोग बीड़ बिलिंग टेक ऑफ साइट के लिए ट्रेकिंग के लिए निकले थे और उन लोगों के साथ उनका पालतू कुत्ता भी था। पुलिस ने समय ना गवाते हुए एक रेस्क्यू टीम का गठन किया जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल थे गुमशुदा लोगों की तलाश में बीड़ बिलिंग के तरफ निकले वीर बहादुर ने बताया कि रेस्क्यू टीम को बीड़ बिलिंग टेक ऑफ साइट पर एक कुत्ते के भोंकने के आवाज़ सुनाई दी।

इसी आवाज का पीछा करते हुए जब रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर गुमशुदा युवक और युवती का शव पड़ा हुआ था वीर बहादुर ने बताया कि प्रथम दृश्य में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों लोग बर्फ में फिसल गए थे और चोटिल हो गए थे और ठंड ज्यादा होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई उन्होंने कहा कि दोनों लोगों की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं जिला कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने बर्फ देखने के लिए आने वाले पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि इन दोनों हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में काफी मात्रा में बर्फभारी हो रही है ऐसे में जो भी पर्यटक ट्रैकिंग साइट के लिए निकल रहे हैं वह स्थानीय लोगों या गाइड को अपने साथ लेकर जाएं उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय गाइड का साथ पर्यटकों को न मिले तो वह किसी भी कीमत पर ट्रेकिंग के लिए न जाए क्योंकि बिना स्थानीय गाइड के उनकी जान को खतरा हो सकता है।