राजधानी शिमला में पानी की कमी से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच एक और बुरी खबर ये है कि अब अस्पताल भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। शहर के कई अस्पतालों में इन दिनों पानी की नियमित सप्लाई नहीं होने से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
पानी की कमी के चलते अस्पताल प्रशासन ऑपरेशन टालने को मजबूर है। अस्पताल के नल सूखे पड़े हैं और मरीजों को खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है।
शिमला के सभी बड़े अस्पतालों में हर साल गर्मियों में पानी की किल्लत होती है जिससे मरीजों को तो परेशानी होती ही है साथ ही अस्पताल प्रशासन के सामने भी कम पानी की व्यवस्था में मरीजों का इलाज करना चुनौती बन गया है।