बिलासपुर के भराड़ी उपतहसील के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में बिन मौसमी बरसात से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। खेतों में लहलहाती गेहूं की फसल को बीती रात को आई तेज आंधी व बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। गेहूं की कटाई के लिए तैयार फसल खेतों में बिछ गई। ऐसे में जहां बारिश से अबगेहूं खराब होने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, उसकी कटाई करने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
किसानों जय कृष्ण शर्मा, रत्न लाल, पंजू राम,तुलसी राम, सोहन लाल , रूप लाल ,कर्म चन्द ,सुशील कुमार, तिलक राज धीमान, हंस राज ने बताया कि इस कि इस बार गेहूं की बम्पर फसल होने की आशा थी। लेकिन बीती रात चली हवाओं और बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया जिससे काफी निराशा है।