आज दीपावली के उपलक्ष पर समस्त धूमल परिवार अपने पैतृक गांव समीरपुर में पहुंचा और लगातार लोगों से मिलने का तांता पिछले कल से ही चला हुआ है। जिसमें प्रदेश सरकार में बोर्ड और निगमों के चेयरमैन और उनके अलावा ब्यूरोक्रेट्स और कई महत्वपूर्ण लोग समीरपुर में देखे गए।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के खजांची अरुण धूमल लगातार लोगों से मिलते नजर आए । इन सबके बीच में आज एक राजनीतिक घटनाक्रम भी देखने को मिला जब डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा सुमेरपुर में धूमल परिवार के साथ मिलने पहुंचे और उन्होंने उन्हें दीपावली के साथ साथ हैं अरुण और अनुराग की उपलब्धियों पर बधाई दी। लेकिन डॉक्टर वर्मा का समीरपुर का दौरा लोगों में खासी चर्चा में रहा।
बताते चलें कि डॉ. पुष्पेंद्र पिछले करीब 25 सालों से लगातार जनता के बीच में हैं और एक राजनीतिक परिवार होने के कारण वह अपना राजनीति में नया मैदान भी हमीरपुर विधानसभा सीट से पिछले लंबे समय से बना रहे हैं जिसके चलते वह लगातार लोगों के साथ किसी न किसी रूप में जुड़ते भी रहे हैं । कांग्रेसी पृष्ठभूमि होने की बात उनको लेकर अक्सर सुनी जाती है लेकिन आज अचानक उनका समीरपुर में धूमल परिवार से मिलना बहुत सी नई राजनीतिक गणित को भी जन्म देता नजर आ रहा है।
वहीं, डॉक्टर वर्मा ने कहा कि वह परिवारिक संबंध धूमल परिवार के साथ उनके हैं और उसी के चलते वह आज उनके घर धूमल परिवार से मिलने गए थे और इसका राजनीतिक रूप से कोई लेना देना नहीं है।लेकिन वहां पर उपस्थित लोगों में इस बात की खासी चर्चा छिड़ गई कि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा यहां पर आज किस लिए आए हैं।
बताते चलें कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए वह अपनी दावेदारी हमीरपुर विधानसभा से जता रहे हैं लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात में जिस तरह से परिदृश्य अचानक बदले हैं ऐसे में कहा जा सकता है कि अब लोग समझ बूझ के मतदान करते हैं और यही कारण है कि कहीं ना कहीं आज डॉक्टर पुष्पेंद्र परिवार के बीच में खड़े नजर आए।