Categories: हिमाचल

हमीरपुर: CRPF में हवलदार राजवीर सिंह को मिला पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड

<p>श्रीनगर के शोपियां में मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मौत के घाट उतारने वाले हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से संबंध रखने वाले सीआरपीएफ हवलदार राजवीर सिंह को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड से नवाजा गया। बुधवार को दिल्ली में आयोजित वीरता सम्मान समारोह में सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदी सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र से नवाजा जबकि मेडल राष्ट्रपति के हाथों दिया जाएगा। बता दें कि देश के दो जवानों का चयन इस अवार्ड के लिए हुआ था। गांव मालग, उपतहसील कांगू जिला हमीरपुर के राजवीर सिंह पुत्र कुमी चंद को यह अवार्ड देने की इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर की गई थी।</p>

<p>नादौन उपमंडल की उप तहसील कांगू के साथ लगते गांव मालग के सीआरपीएफ में हवलदार राजवीर सिंह को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड की घोषणा होने से परिवार समेत पूरे इलाके में खुशी की लहर है। राजवीर के दोनों बेटों ने कहा कि वह भी बड़े होकर भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। राजवीर की इस उपलब्धि पर माता सुनीता देवी, भाई रजनीश ठाकुर, राजवीर की पत्नी रेणु वर्मा, बेटे आदित्य और उदय सिंह बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि राजवीर मई में घर आए थे। अब अक्तूबर में घर आने की योजना बना रहे हैं। घर आने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। राजवीर की माता सुनीता ने बताया कि उनके परिवार के अधिकतर सदस्य भारतीय सेना, पैरा मिलिट्री और हिमाचल पुलिस में हैं।</p>

<p>बता दें कि कांगू स्कूल से पढ़ाई करने के बाद राजवीर वर्ष 2003 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए। वह वर्तमान में राजस्थान के माउंट आबू में बतौर हवलदार सेवारत हैं। राजवीर के पिता स्वर्गीय कुमी चंद और ताया हेमराज भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। पिता का तीन वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। उनके एक भाई रजनीश ठाकुर हिमाचल पुलिस में आरक्षी हैं।</p>

<p>राजवीर वर्तमान में राजस्थान के माउंटआबू स्थित सीआरपीएफ की आंतरिक सुरक्षा अकादमी में सेवारत हैं। यहां उनके पास फिजिक्ल इंस्ट्रक्टर का पदभार भी है। उनकी स्कूली शिक्षा गांव के स्कूल में हुई है। वह 2003 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। बुधवार को सीआरपीएफ के सम्मान समारोह में राजवीर सिंह को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति उन्हें मेडल से सम्मानित करेंगे। राजवीर का बड़ा बेटा आदित्य ठाकुर सातवीं और छोटा बेटा उदय सिंह तीसरी कक्षा में पढ़ता है।</p>

<p>यह सम्मान उन्हें 25 नवंबर, 2018 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के शोपियां में आतंकवादियों के खिलाफ चले ऑपरेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मिला है। इस ऑपरेशन में उन्होंने आईईडी ब्लास्ट करने वाले एक्सपर्ट पाकिस्तानी आतंकी समेत छह दहशतगर्दों को मार गिराया था। राजवीर सिंह को यह अवार्ड मिलने से सीआरपीएफ में निरीक्षक पद पर सेवारत पालमपुर निवासी कर्मवीर सिंह कटोच और राजवीर के परिवारजनों में खुशी की लहर है।</p>

Samachar First

Recent Posts

अम्ब गोलीकांड: पिता की मौत, बेटे का उपचार जारी, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी गिरफ्तार

land dispute shooting: उपमंडल अम्ब के गांव कोहाड़छन्न में एक जमीनी विवाद के चलते सेवानिवृत्त…

2 days ago

एम्स मदुरै में फर्जी NEET सर्टिफिकेट से दाखिले का प्रयास, हिमाचली छात्र गिरफ्तार

AIIMS MBBS admission fraud : हिमाचल प्रदेश का एक छात्र, अभिषेक, जो दो बार NEET…

2 days ago

बेकाबू टिप्पर ने बाइक को मारी टक्‍कर, पिता की मौत पुत्र गंभीर

Jawalamukhi tragic accident: कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में धनतेरस के अगले दिन एक दर्दनाक सड़क…

2 days ago

घायल युवक के इलाज के लिए उड़ान संस्था ने मदद के बढ़ाए हाथ

Balh road accident relief: सड़क हादसे में घायल युवक के इलाज के लिए उड़ान संस्था…

2 days ago

सरकारी स्कूलों के विकास के लिए ‘अपना विद्यालय’ कार्यक्रम की शुरुआत”

Apna Vidyalaya program: सरकारी स्कूलों के विकास के लिए "अपना विद्यालय" कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी…

2 days ago

आस्था वेलफेयर सोसाइटी का प्री दीपाली सेलिब्रेशन, विशेष बच्चों का उत्साह बढ़ा

Pre-Diwali celebration at Aastha School: जिला मुख्यालय नाहन स्थित आस्था स्पेशल स्कूल में प्री दिवाली…

2 days ago