Follow Us:

लाहौल-स्पीति में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन, देशभर से आए 139 प्रतिभागियों ने लिया भाग

|

जिला प्रशासन लाहौल-स्पीति और लाहौल-स्पीति साइकिल एसोसिएशन के सोजन्य से साइकिलिंग प्रतियोगिता 'ग्रे घोस्ट एमटीबी चैंपियनशिप' का आयोजन किया गया। इस प्रतिगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए करीब 139 प्रतिभागियों ने भाग लिया। तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गों ; अंडर -14 (लड़कों का), अंडर-19 (महिला व पुरुष), एलीट- 19 वर्ष से ऊपर (महिला एवं पुरुष), मास्टर-40 से ऊपर (महिला एवं पुरुष) में कुल 139 प्रतिभागियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में पुरुषों के अंडर-19 मुकाबले में हरियाणा के माधव दत्ता, मनाली के जॉय कपूर, शिमला के संदीप थापा क्रमशः प्रथम, द्वीतीय और तृतीय स्थान पर रहे। पुरुषों के इलीट मुक़ाबले में हिमाचल के शिवेन ठाकुर प्रथम, देवेंद्र सिंह द्वीतीय, डेविड कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। मास्टर मुकाबले में हिमाचल के सुनील बारंगपा, दीपक सम्मी व कपिल चौधरी ने क्रमशः प्रथम, द्वीतीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।

अंडर-19 महिलाओं के मुकाबले में हिमाचल की पलक ठाकुर व वागीशा शर्मा ने प्रथम व द्वीतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी श्रेणी में पुरुषों के मुकाबले में  शिमला के कुणाल कुमार, करनाल के अंगद सिंह व शिमला के पार्विक कुकरेजा ने क्रमशः प्रथम, द्वीतीय व तृतीय स्थान हासिल किया। डॉ मारकंडा ने इस प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी और पुरस्कार बांटे।

इस मौके पर डॉ रामलाल मारकंडा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं देश के अधिक से अधिक युवाओं को लाहौल आने के लिए उत्साहित करेंगी और इस क्षेत्र को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान दिलाएंगी। उन्होंने कहा कि ज़िले में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसमें कि स्नो क्लाइंबिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेक्किंग को विकसित करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार द्वारा नई पर्यटन नीति में साहसिक पर्यटन के तहत ज़िप लाइन, चादर ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग आदि गतिविधियों को भी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।