Follow Us:

डाडासीबा की बेटियों ने रचा इतिहास, बी.कॉम में किया टॉप


➤ डाडासीबा की आरुषि ठाकुर ने बी.कॉम फाइनल में टॉप किया
➤ आंचल शर्मा ने हिमाचल टॉप टेन में बनाया स्थान
➤ परिवार और क्षेत्र में बेटियों की उपलब्धि पर गर्व का माहौल

देहरा, Barjeshwar Saki



Dadasiba Achievers: कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के डाडासीबा क्षेत्र की बेटियों ने एक बार फिर अपने कठिन परिश्रम और लगन से इलाके का मान बढ़ाया है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा आयोजित बी.कॉम फाइनल वर्ष की परीक्षा में बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा की दो छात्राओं ने मेरिट में स्थान प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया।

गांव गुरनबाड़ की छात्रा आरुषि ठाकुर ने 800 में से 744 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इससे पहले भी आरुषि ने प्रथम वर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। उसका सपना एक सफल शिक्षिका बनने का है और इसके लिए वह लगातार पढ़ाई जारी रखेगी। आरुषि ने बताया कि उसने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षक राम पाल और अपने माता-पिता को दिया है। उनके पिता सुरेंद्र कुमार किसान और माता बिपना कुमारी गृहिणी हैं। आरुषि ने कहा कि नियमित 4-5 घंटे की पढ़ाई से उसे यह मुकाम हासिल हुआ।

वहीं गांव बठरा की आंचल शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आंचल वर्तमान में चंडीगढ़ में निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं और बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के लिए नौकरी के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक राम पाल को दिया है। उनके पिता रंजन कुमार निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं और माता रेनू बाला गृहिणी हैं। आंचल ने कहा कि कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

इन बेटियों की सफलता पर परिवारों में खुशी का माहौल है। महाविद्यालय प्रशासन ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि आरुषि और आंचल की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।