गगल से चंडीगढ़ के लिए दो नई उड़ानें , किराया होगा 2500 रुपये

|

 

Gaggal to Chandigarh Flights: हिमाचल प्रदेश के गगल एयरपोर्ट से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बीच हवाई यात्रा को और अधिक सुगम और सुलभ बनाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने बड़ा कदम उठाया है। 31 मार्च से गगल एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में छह दिन दो सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। यह उड़ानें यात्रियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होंगी, जिससे उन्हें यात्रा के लिए अधिक लचीलापन मिलेगा। गगल से चंडीगढ़ की पहली उड़ान दोपहर 12:00 बजे और दूसरी उड़ान 1:20 बजे रवाना होगी, जबकि चंडीगढ़ से गगल के लिए पहली उड़ान 1:30 बजे और दूसरी 2:50 बजे निर्धारित है।

इस सेवा की शुरुआत से जहां यात्रियों को समय की बचत होगी, वहीं मौजूदा हवाई किराए में भी कमी आएगी। फिलहाल गगल से चंडीगढ़ का हवाई किराया 3500 से 4000 रुपये के बीच है, लेकिन अब यह घटकर 2500 रुपये तक हो जाएगा, जिससे यात्रियों को किफायती हवाई यात्रा का विकल्प मिलेगा।

गगल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मार्च माह में उड़ान शेड्यूल में और भी बड़े बदलाव होंगे। इस दौरान नोएडा, जयपुर और देहरादून के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू करने की योजना है। वर्तमान में गगल से चंडीगढ़ के लिए केवल एक ही उड़ान संचालित हो रही थी, लेकिन नई उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को यात्रा के लिहाज से बेहतर अनुभव मिलेगा।

यह बदलाव हिमाचल प्रदेश में आने वाले सैलानियों के लिए भी एक बेहतरीन अवसर है, क्योंकि अब उन्हें गगल से चंडीगढ़ तक यात्रा करने में कम समय और पैसे खर्च करने होंगे। इस नए हवाई सेवा विस्तार से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन और यात्रा के क्षेत्र में भी एक नया मोड़ आएगा।