मुख्य बौद्ध मंदिर मैक्लोडगंज में धर्मगुरु दलाई लामा का 84वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मुख्य मन्दिर में चल रहे कार्यक्रम में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। तिब्बत प्रधानमंत्री डॉ. लाबसांग सांगे के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में टिप्पा कलाकारों ने स्वागत किया। बाद में समुदाय के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद किशन कपूर और डॉ सांगे केक काटकर दलाई लामा को बधाई दी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्य बौद्ध मंदिर में 14वें दलाईलामा की लंबी आयु की कामना के लिए विशेष प्रार्थना सभा की गई। प्रार्थना सभा में दलाईलामा और निर्वासित तिब्बती संसद के पूर्व प्रधानमंत्री प्रो. सामदोंग रिंपोछे विशेष रूप से मौजूद रहे।
इनके अलावा सभा में निर्वासित तिब्बती सरकार के मौजूदा व पुराने करीब तीन सौ सदस्यों ने भाग लिया। प्रो. रिंपोछे ने कहा कि इस प्रार्थना सभा में सेंट्रल तिब्बतियन एडमिनिस्ट्रेशन में कई दशक से काम करने वाले लोगों ने स्वेच्छा से भाग लिया। हम सभी प्रार्थना करते हैं कि धर्मगुरु दलाईलामा की आयु लंबी हो और वे स्वस्थ रहें।