Follow Us:

शिमला के समरहिल में रेलवे पुल के गिरने का बना खतरा

desk |

राजधानी शिमला के साथ लगते समरहिल में रेलवे पुल के गिरने का खतरा बन रहा है। रेलवे में एहतियात के तौर पर ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया है। इस ट्रैक से शिमला आने वाली सभी 7 ट्रेनो को रदद कर दिया गया है।

रेलवे सेवाएं शिमला के लिए बंद होने से पर्यटन सीजन प्रभावित होगा। इन दिनों शिमला में पर्यटन पीक पर है। बाहरी राज्यों से पर्यटक ट्रेन के माध्यम से शिमला आते हैं। अचानक आई इस सूचना के बाद पर्यटक अपनी बुकिंग कैन्सल करवा रहे हैं।