बिलासपुर में लगातार डेंगू पैर पसारता चला जा रहा है। अब शुक्रवार डेंगू के नए 8 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिसे लेकर लोगों में दहशत बरकरार है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि डेंगू पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डेंगू पर काबू पाने में लगी है, लेकिन बिलासपुर में डेंगू रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा हालात की बात करें तो डेंगू के हर रोज मामले सामने आने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से डेंगू पर जल्द जल्द काबू पाने की मांग की है।
नोडल अधिकारी एवं एमओएच डॉ परविन्द्र शर्मा ने जिले में फैले डेंगू रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में डेंगू से पीड़ित 48 रोगियों का इलाज चल रहा है। उनमें से डेंगू से पीड़ित कोई भी रोगी अस्पताल में दाखिल नहीं है और सभी रोगियों का इलाज घरों में ही हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 322 डेंगू के मामले दर्ज किए गए जिनमें से 274 रोगी स्वस्थ हो चुके है।