Hamirpur daylight burglary: हमीरपुर जिले के पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर 12 लाख 63 हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर के सदस्य अपने-अपने काम से बाहर थे। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए।
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से अहम सुराग मिले हैं। साथ ही, पुलिस घर और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है, ताकि चोरों की पहचान हो सके।
घटना की शिकायत मनीष नंदा, निवासी हाउस नंबर 80, वार्ड नंबर चार ने दर्ज कराई है। मनीष ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार के दिन उनके परिवार के सदस्य काम पर बाहर गए हुए थे, और घर पर ताला लगा था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी में रखी नगदी चुरा ली। इस घटना से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने जनता से सतर्क रहने और घरों में नगदी व गहने रखने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बैंक लॉकर और डिजिटल भुगतान सेवाओं का अधिक उपयोग करें, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Himachal Youth Congress President: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनावों में छत्र सिंह ठाकुर ने…
भोपाल के जंगल में लावारिस इनोवा से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद…
सरकारी सेवकों की भर्ती और सेवा शर्तें संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध।…
कालका-शिमला ट्रैक पर शुक्रवार से रिजर्वड हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू शिमला आने…
Farmers protest in Paonta Sahib: पांवटा साहिब में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विभिन्न…
Doon Pahadi Conference: पांवटा साहिब, जिसे गुरु की नगरी के नाम से जाना जाता है,…