कोविड गाइडलाइन में परिवर्तन के चलते अब धार्मिक और शादी समारोहों में लोगों की क्षमता के बारे पैदा हो रही भ्रम की स्थिति पर डीसी हमीरपुर ने लोगों से अपील की है। देवश्वेता वानिक ने जनता से कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही समारोहों के आयोजन करने कहा है। बता दें कि हमीरपुर जिला में नई गाइडलाइन को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जिसके चलते उपायुक्त देवश्वेता वानिक ने संदेश देकर जनता को जागरूक किया है।
डीसीने कहा कि धार्मिक और शादी समारोहों में धाम और अन्य कार्यक्रमों के लिए लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड गाइडलाइन के तहत ही कार्यक्रमों का आयोजन करें और बिना परमिशन के कार्यक्रमों का आयोजन न करें। सभी समारोहों और कार्यक्रमों के इंडोर आयोजन के लिए 50 प्रतिशत क्षमता और अधिकतम 100 लोगों की अनुमति होगी। जबकि, आउटडोर या खुले स्थानों पर आयोजन के लिए भी 50 प्रतिशत क्षमता और अधिकतम 300 लोगों की अनुमति होगी।
इन सभी आयोजनों के लिए ऑनलाइन पोर्टल कोविड डॉट एचपी डॉट जीओवी डॉटइन के माध्यम से संबंधित एसडीएम से पूर्व अनुमति लेनी अनिवार्य होगी।