जिला कांगड़ा के डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में उपायुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम किया और कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की एकता के सूत्रधार और आधुनिक भारत के निर्माता थे। भारत के विकास और राजनीतिक इतिहास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इसके उपरांत नेहरू युवा केंद्र की तरफ से रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न युवा मंडलों से 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में युवाओं में भारी जोश देखने को मिला। सर्वप्रथम सभी युवाओं को उपायुक्त द्वारा एकता की शपथ दिलाई गई जिसमें सभी युवाओं ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने की पूरे जोश के साथ शपथ ली। इसके पश्चात नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला एवं काला पुल युवा मंडल के सहयोग से चल रही “डोनेट फॉर हैप्पीनेस” मुहिम के तहत 5 जरूरतमंद परिवारों को उपायुक्त द्वारा कपड़ों का वितरण किया गया। इस मुहिम के तहत 100 परिवारों को कपड़ों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने युवाओं का मार्गदर्शन किया, उन्होंने वहां उपस्थित सभी युवाओं से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया।
इसके बाद जिला युवा समन्वयक नरेश शर्मा ने युवाओं को नशे से हटकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पटेल एक युगपुरुष थे और वे आज भी उतने ही जीवंत हैं। जितना उनका देश के प्रति समर्पण रहा है। इसके उपरांत मुख्य अतिथि राकेश प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली उपायुक्त कार्यालय से चलकर कचहरी चौक से होते हुए पोस्ट ऑफिस, जोनल अस्पताल, अग्निशमन कार्यालय, गांधी स्मारक, कोतवाली बाजार से होते हुए खड़ा डंडा चौंक तक, फिर वापस होकर गांधी स्मारक के पास आकर समाप्त हुई। इस रैली को निकालते समय युवाओं ने काफी जोश के साथ नारे लगाकर राष्ट्र के प्रति अपनी सच्ची देशभक्ति दिखाई एवं सभी युवा देश भक्ति में ओतप्रोत दिखे। युवाओं ने लोगों को राष्ट्रीय एकता की भावना से अवगत कराया। कार्यक्रम में महिला स्वयंसेवियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।