मंडी: सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक और लोअर महादेव की सीमा पर धनोटू बग्गी सड़क के किनारे जयदेवी निवासी को अवैध रूप से जिलाधिकारी ने जन मंच में मूल मालिकों की बीबीएमबी द्वारा घोषित सरप्लस जमीन को आवंटित कर दिया। इस आवंटन को लेकर सोमवार के दिन निशान देही हो रही थी तब दोनों पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान नीलकमल सहित, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य टेक चंद्र ठाकुर की अगवाई में इस अवैध रूप से आवंटित की गई निशानदेही का दोनो पंचायतों के सैकड़ों लोगों द्वारा विरोध किया गया था।
इसी समस्या को लेकर बुधवार के दिन एडीसी नवेदिता नेगी,और डीसी अरिंदम चौधरी को ग्राम सुधार सेवा समिति महादेव अध्यक्ष दौलत राम, उप प्रधान चेत सिंह चौक पंचायत,सेवानिवृत एसडीओ नरोतम राम,रोहित राणा,ठाकुर तारा,नरोतम चांद,पंचायत पांच महादेव लालमन,एक दर्जन से अधिक चौक व महादेव पंचायत के लोगों की अगवाई में ज्ञापन सौंपा गया। ध्यान रहे इस स्थान पर चौक पंचायत निवासी रोहित कुमार की जमीन के आगे उक्त महिला को प्रशासन दौरा अवैध आवंटन कर दिया गया है। 60 के दशक में जब भाखड़ा बांध परियोजना के लिए नहर की खुदाई का काम जोरों पर था ।उस वक्त बीबीएमबी प्रशासन ने ग्रामीणों की भूमि का इस परियोजना में इस्तेमाल किया था।
साथ में चार दिसंबर1992 में कैबिनेट की मीटिंग में इस जमीन को बीबीएमबी प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को यह कहते हुए लौटा दिया कि इस भूमि को परियोजना में इस्तेमाल भूमि के अतिरिक्त सरप्लस भूमि को इनके वास्तविक मूल मालिकों को लौटाना तय हुआ। साथ ही अगर इस जमीन को हिमाचल सरकार किसी परियोजना या सरकारी कार्य हेतु इस्तेमाल करना चाहती है, तो सर्वप्रथम मूल मालिकों को पूछा जाए इस तरह से धनोटू से लेकर बीबीएमबी झील तक बहुत से अतिक्रमण चिह्नित किए जा सकते हैं । जो कि अवैध है इस मौके पर जल्द ही समस्या के लिए ज्ञापन डीसी मंडी को सौप जाएगा।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अगर इस जगह इस महिला को यह जमीन आवंटित कर दी तो यह उन तमाम वास्तविक मूल मालिकों के अधिकारों का हनन होगा।
महिला को जमीन मिल जाने से इस स्थान और हजारों भूमिहीन परिवारों के लिए यह आगे का आधार तैयार होकर प्रशानिक अमले के लिए गले की फांस होगा। इसके अतिरिक्त लक्ष्मण राम युवा समाजसेवी व श्री राम हनुमान सेवा समिति के सचिव चमन ठाकुर, देवेंद्र,ठाकुर तारा ललित,भानु प्रताप, प्रेमचंद मनीराम,बलिराम, श्रवण कुमार, मनवीर, जितेंद्र कुमार, सुमित्रा देवी,ममता,सुषमा, मनीष कुमार, सुरेंद्र कुमार, सहित ननकी देवी सोजू राम, पार्वती देवी, मुनीश, भूपेंद्र, देवेंद्र कुमार, इत्यादि मौजूद रहे। यह भी निर्णय लिया गया कि यदिडीसी मंडी शीघ्र उक्त नियम को देखकर समाधान नहीं करते तो होगा उग्र आंदोलन होगा। मांग है कि इस निशानदेही को निष्क्रिय किया जाए। प्रधान नील कमल महादेव पंचायत ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर कार्यवाही करके प्रशासन मूल मालिकों के हक की पैरवी करे।