मंडी: जवाहर नगर खलियार मंडी के देश राज व उसकी मांग हिमा देवी ने डीसी मंडी को दिए गए एक गुहार पत्र में आग्रह किया है कि उनके बेटे जो हिमा देवी का पोता है को उसकी मां से वापस लेकर उसका संरक्षण उन्हें दिलाया जाए। हिमा देवी का कहना है कि उसका पोता अढाई साल का है। उसकी मां यानि मेरी बहू ने ज्वाला जी में जाकर दूसरी शादी कर ली है। वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ रहती है जिसकी वह दवाइयां भी खा रही है। जहां उसने शादी कर रखी है वह व्यक्ति भी शराबी है व उसे डराता धमकाता रहता है।
पोता शिव कुमार हमारे पास था मगर अब उसकी मां आई और उसे ले गई। ऐसे में अब उसकी जान को खतरा पैदा हो गया है। उसने उपायुक्त से गुहार लगाई है किसी भी तरह से उसके पोते को उसे वापस दिलाया जाए ताकि वह उसकी परवरिश सही ढंग से कर सकें। यहां पर वह अपने पिता देश राज व दादा दादी के साथ रहे सकेगा मगर ज्वाला जी में मानसिक बीमारी का शिकार उसकी मां व जिसके साथ उसने दूसरी शादी की है वह लोग सही नहीं है।
ऐसे में उसे जान का खतरा है तथा उसकी किसी भी हालत में उस माहौल में सही परवरिश नहीं होगी। यह भी बताया गया कि शिव कुमार की मंडी के नसलोह पंचायत में परिवार रजिस्टर में दर्ज है। इस पत्र में उसने बताया है कि शिव कुमार की मां ने जिससे दूसरी शादी की है वह मुरजीत सिंह पुत्र दलीप सिंह गांव तेजगड डाकधर सन्नाई तहसील नादौन जिा हमीरपुर है। उसका मोबाइल नंबर भी इस गुहार पत्र में दे दिया गया है ताकि प्रशासन अपने स्तर पर उससे संपर्क कर सके। उपायुक्त ने हिमा देवी व देश राज के इस गुहार पत्र को अगली जांच व जरूरी कार्रवाई के लिए एडीसी मंडी को मार्क किया है।