प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को मध्य नजर रखते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए प्रदेश में आना और प्रदेश से बाहर भी जाना पड़ रहा है। प्रदेश से बाहर एग्जाम देने वाले छात्रों को बैरियर पर अपना एडमिट कार्ड दिखाकर आने जाने की अनुमति रहेंगी, उन्हें पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि ऊना में बनाएं गए कंटेनमेंट जोन से कई विद्यार्थी परीक्षा देने वाले हो सकते है। कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा यदि कोई संक्रमित अभ्यर्थी है तो वे अपना मेडिकल चैकप करवाएं और एहतियात बरतें।
डीसी संदीप कुमार ने बताया कि प्रशासन कोविड-19 से पॉजिटिव हुए अभ्यर्थियों का भी सहयोग करेगा और प्रशासन उनके लिए अलग से बैठने की व्यवस्था करेंगा ताकि एहतियात बरती जा सके। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें, घबराएं नहीं प्रशासन मदद के लिए हर समय तत्पर है।