Follow Us:

DC शिमला ने किया शहर का औचक निरीक्षण, नियमों की अवहेलना करने वालों पर की कार्रवाई

पी. चंद |

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों और विशेष संचालन मानकों की अनुपालना के दृष्टिगत औचक निरीक्षण की कड़ी में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शनिवार शाम को शिमला के उपनगर संजौली, समिट्री औप इंजनघर क्षेत्र का दौरा कर राहगीरों, फल और सब्जियों की दुकानों का निरीक्षण कर कोविड-19 के मानकों की अनुपालना सुनिश्चित करवाई ।  

उन्होंने इस दौरान 20 दुकानों का निरीक्षण किया। निर्धारित मूल्य से ज्यादा रेट वसूलने, रेट लिस्ट न लगाने अथवा अन्य अनियमितताओं के तहत 8 के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई। इस दौरान एक क्विंटल 50 किलो फल और 70 किलो सब्जियां जब्त की गई । उन्होंने कहा कि निरीक्षण और कार्यवाहियों का क्रम निरंतर जारी रहेगा और शिमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक नीरिक्षण किया जाएगा । साथ ही जिला के अन्य क्षेत्रों में संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में यह कार्यवाही करते रहेंगे। इसलिए सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें व्यक्तिगत तौर पर अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी ताकि इसके फैलाव को रोका जा सके।

उपायुक्त ने लोगों से भी आहवान किया कि आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग उचित प्रकार से करें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए ही बाजार में चले, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे। उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों तथा गर्भवती महिलाओं एवं रोगों से ग्रस्त लोगों को बाहर न निकलने की सलाह भी दी। उन्होंने इंजनघर को घोषित किए गए कन्टेंनमैंट जॉन के सम्बन्ध में भी जानकारी हासिल की ।