Follow Us:

हाईकोर्ट में लगी क्लास बाद एक्शन में डीसी शिमला

पी.चंद. शिमला |

छात्रों के स्कूल आने के समय में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए शुक्रवार को उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्कूल प्रतिनिधियों से स्कूलों की ओर से प्रयोग की जाने वाली निजी बसों और अन्य टैक्सी व मैक्सीकैब की सूचियां जल्द उपलब्ध करवाने को कहा।

रोहन चंद ठाकुर ने बच्चों के अभिभावकों से पूल व्यवस्था को अधिक महत्व देने की अपील की। पार्किंग संबंधी सुविधा के संबंध में भी प्रशासन को अवगत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यह सूचनाएं स्कूल प्रबंधन प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं, ताकि स्कूली समय में यातायात समस्या को दूर करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन, ADM हेमिस नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन डीएस नेगी व विभिन्न निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। गौर रहे कि इस समस्या को लेकर वकील शीतल व्यास ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है, जिस पर बीते कल यानी की गुरुवार को डीसी शिमला को तलब कर व्यवस्था को बनाने लेकर कोर्ट की तरफ से कड़े आदेश जारी हुए हैं।