शिमला जिला में फ्लैगशिप योजनाओं के तहत लोगों को दिए जाने वाले लाभ के लिए उपायुक्त शिमला ने जिला के सभी बैंको के साथ एक समीक्षा बैठक की। त्रैमासिक बैठक में उपायुक्त ने बैंकों के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा पोषित विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, जनधन योजना , पीएम गरीब कल्याण योजना जैसी विभिन्न योजनाओं की डिटेल जानकारी ली। साथ ही इन योजनाओं में तेजी से लाने और लक्ष्य को पूरा करने के प्रति बैंकर्स को सख्त निर्देश दिए।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बैंकों को विभिन्न योजनाओं के तहत लोन देने के लिए अपनी प्रक्रियाएं सरल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए सभी बैंकों को दिए गए लक्ष्य को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए गए ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिला में किसान सम्मान निधि के तहत कुछ अयोग्य लोगों तक योजना राशि दी गई थी जिसके लिए बैंकों को जल्द रिकवरी के निर्देश भी दिए गए हैं।